एसएमसी अध्यापको को 180 दिनों की मेटरनिटी छुट्टियां

Order copy
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने एसएमसी अध्यापको को 180 दिनों की मेटरनिटी छुट्टियां देने के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय जय राम ठाकुर, शिक्षामंत्री श्री गोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत का आभार व्यक्त किया। आज शिमला से बयान जारी करते हुए डॉ पुंडीर ने प्रदेश में 2555 शिक्षक एसएमसी पर काम कर रहे हैं। जिनके हितों के लिए हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ काम कर रहा है
Share the news