कबीर के दोहों से गूंज उठा अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय

#खबर अभी अभी नाहन ब्यूरो*

23 जून 2024

संत कबीर दास की 647 वीं जयंती के उपलक्ष्य में अरिहंत इंटरनेशनल विद्यालय ने बड़े धूमधाम से दोहा गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें कक्षा पहली से 5 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ में विद्यार्थियों के योग तथा प्राणायाम से हुआ जिसका संचालन शारीरिक अध्यापिका अदिति ने किया । योग तथा प्राणायाम के बाद मंच का संचालन करते हुए संस्कृत अध्यापक ने श्री धर्मेन्द्र दत्त ने कबीर के जीवन व उनकी शिक्षाओं से अवगत कराया व कबीर के दोहे का गायन‌ किया।

इसके बाद प्रतियोगिता में क्रमशः पांचवी , चौथी तथा तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने
“ बडा हुआ तो क्या हुआ……. “
“ सुख में सुमिरन सब करें ……. “
“ ऐसी वाणी बोलिए मन का आपा ….”
जैसे अनेक दोहों ‌का गायन किया व उसका हिन्दी अर्थ विद्यार्थियों को समझाया जिससे पूरा विद्यालय प्रांगण कबीर भक्ति में डूब गया। तदोपरांत विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं निदेशक दविंदर के.साहनी ने मंच से विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कबीर जी का पालन पोषण जुलाहे के परिवार में हुआ । उन्होंने कहा कि संत कबीर कवि ही नही थे वह एक समाज सुधारक भी थे , जिन्होंने छुआछूत, आडंम्बरों से रहित जीवन जीने के लिए समाज को प्रेरित किया।

कबीर जी ‌हमें किसी से भेदभाव करना नही सीखाते , उनके अनुसार मनुष्य ‌को दिखावा नही करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया तथा प्रधानाचार्या एवं निदेशक दविंदर के साहनी ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। अंत में विद्यार्थियों को चाकलेट प्रदान की गई। कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए चेयरमैन श्री अनिल जैन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के अन्दर नैतिक मूल्यों का विकास करते हैं तथा समाज में आदर्श स्थापित करते हैं।

Share the news