कर्मचारियों के हितों का हमेशा रखा ध्यान सर्व समाज के हितों के लिये कार्य कर रही सरकार,,,,विपिन सिंह परमार

कर्मचारियों के हितों का हमेशा रखा ध्यान

सर्व समाज के हितों के लिये कार्य कर रही सरकार:विपिन सिंह परमार


विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के साथ विद्यालयों में नयें भवनों एवं अन्य सुविधाओं की उपलब्धता को भी सुनिश्चित बनाया गया है। परमार मंगलवार को सुलाह हलके की ग्राम पंचायत क्यारवां में 1 करोड़ 15 लाख से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के अतिरिक्त भवन का भूमिपूजन करने के उपरांत बोल रहे थे।
विधान सभा अध्यक्ष ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद सीडीएस बिपिन रावत और इनकी धर्मपत्नी, इनके निजी सुरक्षा अधिकारी जयसिंहपुर उपमण्डल के अप्पर ठेहड़ू के निवासी शहीद विवेक कुमार तथा इस दुर्घटना में शहीद अन्य भारतीय सेना के जवानों की शहादत पर दुख जताया और इसे देश के अपूरणीय क्षति बताते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश का समान और समग्र विकास संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि योजनायें पूरे समाज को ध्यान में रखकर सर्वसमाज के हित के लिए बनाई जा रहा है और इनका सीधा लाभ लोगों को प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की अवधारणा पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी कल्यणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारियों हितेषी सरकार है। समय समय पर कर्मचारियों को सभी प्रकार के लाभ दिये जाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को भी जनवरी 2022 से लागू कर दिया गया है और इसमें सभी को लगभग 15 प्रतिशत वेतन में वृद्धि का लाभ प्राप्त होगा।

Share the news