किन्नौर कल्याण समिति सोलन के कल्याण भवन का कार्य शुरू


किन्नौर कल्याण समिति सोलन के कल्याण भवन का कार्य शुरू
प्रधान ने समिति के सदस्यों से की भवन निर्माण में योगदान की अपील
सोलन:
किन्नौर कल्याण समिति सोलन का लोहारों में प्रस्तावित कल्याण भवन का निर्माण रविवार को विधिवत रूप से शुरू हुआ। सामाजिक सांस्कृतिक व भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बन रहे कल्याण भवन के निर्माण में करीब एक करोड़ 37 लाख का खर्च आएगा। भवन के बन जाने से यहां पर शादी समारोह व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सकेगा ।किन्नौर कल्याण समिति के प्रधान हीरा सिंह नेगी ने सोलन में रह रहे लोगों से भवन निर्माण में बढ़-चढ़कर सहयोग देने की अपील की है उन्होंने कहा कि….

समिति के लीगल चीफ एडवाइजर टीएस नेगी ने भी समिति के सदस्यों से भवन निर्माण में दिल खोलकर योगदान देने देने का आग्रह किया है

इस मौके पर प्रधान हीरा सिंह नेगी के अलावा महासचिव राजीव नेगी, कोषाध्यक्ष श्रीकांत नेगी, सह सचिव सोहन सिंह नेगी, विजय नेगी , टीएस नेगी, सोनम नेगी, राकेश नेगी देवेंद्र नेगी रूप सिंह , राज तिलक नेगी, वेद नेगी, सूदयान नेगी, विजय नेगी नीमा सिंह नेगी रूप सिंह नेगी , सुरजमणि नेगी लक्ष्मी नेगी चंद्रा नेगी और पुष्पा नेगी मौजूद रही।

Share the news