
कोटधार में विभिन्न विकास कार्यों पर 240 करोड़ रु व्यय किए जा रहे है यह जानकारी झंडूता विधानसभा क्षेत्र विधायक जीत राम कटवाल ने कार्यकर्ता मिलन समारोह घराण की अध्यक्षता करते हुए दी । इस अवसर उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिक्तर समस्याओं का निवारण मौके पर किया । इस कार्यक्रम में लगभग 3 हजार लोगों ने भाग लिया । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होती है । यदि कार्यकर्ता आत्मविश्वास और सजगता से कार्य करेगा तो पार्टी मजबूत होगी। पार्टी कार्यकर्ताओं का कर्ज कभी नहीं चुका सकती है। कार्यकर्ता ही पाटी की असली ताकत हैं।
उन्होंने कहा कि विधानसभा झंडूता क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव एक समान विकास करवाया है। ।विधायक ने कहा कि सड़के ग्रामीण आर्थिकी और विकास की भाग्य रेखाएं है। प्रत्येक पंचायत व हर गांव को सड़क से जोड़ना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में नई सड़को के निर्माण तथा सड़कों के अपग्रेडेशन पर 170 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि 34 करोड़ रुपये से कोटधार क्षेत्र में सड़को का अपग्रेडेशन तथा नई सड़कों का निर्माण पर खर्च किये जा रहा है। जिसमें 9 करोड़ रुपये से थेह-बुहाड सड़क का अपग्रेडेशन का कार्य किया जा रहा है । करलाटा से खैरीयां तक की सड़क को पक्का करने के लिए 3 करोड 54 लाख रुपये खर्च किए जा रहे है। गंगलोह से मलराओं तक की सड़क की 9 करोड़ 74 लाख रुपये से अपग्रेडेशन किया गया है। धनी से चोंता सड़क के लिए 4 करोड़ 60 लाख रुपये राशि अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है। 2 करोड़ 85 लाख रूपए की लागत से बच्छरेटू से नघियार सड़क का अपग्रेडेशन पूर्ण कर लिया गया है। 2 करोड़ 97 लाख रु बुखर से दमेहडा सड़क को पक्का करने पर खर्च किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता में 9 पुलों की स्वीकृति करवाई ।जिसमे से 5 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया । शेष 4 निर्माणधीन पूलों को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि दसलेहड़ा से खमेहड़ा कलां सड़क पर 4 करोड़ 4 लाख रुपये से सरियाली खड्ड पर पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है । उन्होंने बताया कि 8 लाख रु सरियाली खड्ड पर से गांव खमेडाकलां के लिए झुला पुल का सिविल कार्य पूर्ण कर लिया गया है । 9 लाख रु गांव खमेडाकलां रतन लाल के घर पास सरियाली खड्ड पर झुला पुल का भी सिविल कार्य शीघ्र कार्य पूर्ण कर लिया गया है ।
कटवाल ने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र कोटधार इलाके की पेयजल समस्या को हल करने के लिए 55 करोड़ रुपये की कुटवांगड पेयजल योजना स्वीकृत की गयी है तथा इस परियोजना के तहत गोविंद सागर झील से प्रतिदिन 80 लाख लीटर पेयजल कोटधार क्षेत्र तथा झण्डूता विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी वितरित किया जाएगा। इस पेयजल योजना का निर्माण कार्य को जून 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा ।
इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुत किया गया इनको विधायक द्वारा अपनी एच्छिक निधि से 5 हजार रु देने की घोषणा की ।


