गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबंधन कमेटी ने मीडिया के सामने अपनी दो होनहार छात्राओं अनुषा जोशी तथा ट्विंकल शर्मा की उपलब्धियों को रूबरू करवाया ।

Solan 24 दिसंबर, 2021
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबंधन कमेटी ने मीडिया के सामने अपनी दो होनहार छात्राओं अनुषा जोशी तथा ट्विंकल शर्मा की उपलब्धियों को रूबरू करवाया । अनुषा जोशी जो कि हिमाचल की एक जानी- मानी शख्सियत है, जिसने कला तथा संस्कृति के क्षेत्र में 2017 में हिमाचल आडियल, रफी नाइट्स , हिमाचल गॉट टैलेंट ,2018 में वॉयस ऑफ देव भूमि ,2019 में फिल फोर्ट शास्त्रीय संगीत तथा 2017, 2018 तथा 2019 में गुरु शिष्य परंपरा आदि प्रतियोगिताओं में जीत हासिल कर खूब नाम कमाया । दूसरी तरफ ट्विंकल शर्मा ने भी पढ़ाई के साथ-साथ 2014 में ‘ डांस हिमाचल’ में जीत हासिल की , 2015 में डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर, 2016 में इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज, 2017-18 में वह ज़ी टी० वी० ‘ स्टार प्लस’ पर छाई रही तथा फ्लिपकार्ट के साथ 7 विज्ञापन किए, जहाँ बाहुबली के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने उन्हें देखा तथा अपनी आने वाली फिल्म आर.आर.आर. के ऑडिशन के लिए 160 लड़कियों में से चुना ।अभिभावकों ने इन छात्राओं की सफलताओं के लिए , इनके द्वारा किए गए प्रयासों तथा विद्यालय द्वारा मिले सहयोग की सराहना की । विद्यालय की कार्यवाहिका प्रधानाचार्या महोदया ने अपनी इन दोनों छात्राओं की सफलता के लिए उनके माता-पिता तथा उन्हें बधाई दी

Share the news