गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस सप्ताह में गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल विद्यार्थियों के लिए भिन्न-भिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा तीसरी के लिए – आइसक्रीम स्टिक्स से वॉल हैंगिंग कक्षा चौथी के लिए – पुरानी चूड़ियों से मोमबत्ती स्टैंडकक्षा पाँचवी के लिए-आइसक्रीम स्टिक्स से पेन स्टैंड कक्षा छठी के लिए – आईसक्रीम स्टिक्स से फोटो फ्रेम कक्षा सातवीं के लिए – जूतों के डिब्बे से स्टोर बॉक्स कक्षा आठवीं के लिए -जूस की बोतल से विंड चाइम कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए – वर्किंग मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विद्यालय के चारों सदनों ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद तथा अथर्ववेद सदन की तरफ से भाग लिया । विद्यालय की प्रधानाचार्या ने कहा कि विद्यालय में ऐसी गतिविधियाँ तथा प्रतियोगिताएँ करवाने का औचित्य विद्यार्थियों को घर पर व्यर्थ पड़ी वस्तुओं का इस्तेमाल करना सिखाना तथा ‘लर्निंग बाय डूइंग’ सिद्धांत द्बारा छात्रों को शिक्षित करना है ।
विद्यालय में हवन का भी आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के विद्यार्थी सम्मिलित थे। हवन में विद्यालय की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती लखविंदर कौर अरोड़ा जी, उप प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता ठाकुर ,तथा कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के अध्यापक और विद्यार्थी सम्मिलित थे।बच्चों ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर उनसे अनिष्ट निवारण तथा विद्यापार्जन हेतु आशीर्वाद माँगा ।