ग्राम पंचायत हाटकोट में आज अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस पर चेस क्लब का उद्घाटन किया गया जिसमे मुख्यातिथि हाटकोट पंचायत के प्रधान जगदीश अत्री थे । अपने सम्बोधन में अत्री ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंचायत द्वारा प्रयास किया गया ताकि बच्चो को खेलो में ज्यादा से ज्यादा रुचि रहे । वन्ही चेस क्लब के अध्यक्ष योगेश जोशी ने क्लब द्वारा किए जाने वाले प्रयासों पर प्रकाश डाला । उन्होंने ग्राम पंचायत का क्लब के लिए। आवासीय सुविधा देने पर धन्यवाद किया ।इस मौके पर हाटकोट के उपप्रधान व चेस क्लब के महासचिव रोहित जोशी , पंचायत सदस्य प्रदीप पुरी , रक्षा शर्मा , बिमला , कल्पना , पूजा ठाकुर सहित बच्चे ब गणमान्य लोग मौजूद रहे