
जंगलों में आग का भड़कना हो रहा है भारी। लाखो वनसंपति को हो रहा हे नुकसान।
एंकर–कालका – शिमला नेशनल हाईवे 5 में धर्मपुर , पट्टे का मोड कुमारहटी, बड़ौग, डगशाई के जंगलों में पिछली रात बहुत भयानक आग देखने को मिली हैं जिस से लाखो रूपए की वन संपदा जल कर राख हो गई हैं। हालांकि आग लगने के पुख्ता कारणों का अभी भी पता नहीं चल पाया है। सोलन फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा देर रात करीब 1:45 पे इस भीषण आग को भुजाते व पूरी निष्ठा से अपनी ड्यूटी को निभाते हुए व देर रात तक आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटे रहे।घटना में जंगल में हजारों की संख्या में पेड़ पौधों के साथ साथ कई जीव जंतु और जानवर भी जलकर राख होने का अनुमान लगाया गया है । बतादे की यह आग 7 अलग अलग जगाहों में लगी हुई थी जिस पे काबू पाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था लेकिन फायर स्टेशन सोलन के कर्मचारि( सुरेंद्र कुमार ,राजेश कुमार ,विनोद कुमार , निरंजन सिंह,हरीश चन्द द्वारा अपनी पूरी जान लगाकर इस भयानक आग को रोकने में अपना पूरा जोर मारा है। हालांकि फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की बात करे तो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का कोई कर्मचारी उस समय वहां उपस्थित नहीं था। साथ ही बीते दिन गड़खल के मुर्धघाट के समीप भी जंगल में भारी आग लग गई थी लेकिन उस आग को जादा भड़कने से रोक लिया गाया था जिस से कुछ वन संपति को बचाया गया।


