जनमंच सरकार और जनता के बीच विश्वास और सहयोग की सुंदर कड़ीः सुखराम चैाधरी

Khabar Abhi Abhi
01,May 22
जनमंच में 12 शिकायतें तथा 32 मांगे प्रस्तुत

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चैाधरी ने कहा कि लोकतान्त्रिक व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन की सेवा करना है। उन्होंने कहा कि आमजन की सेवा के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए त्वरित प्रयास करने चाहिए। सुखराम चैाधरी आज सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दभोटा में आयोजित जनमंच की अध्यक्षता कर रहे थे।
सुखराम चौधरी ने अधिकारियों का आह्वान किया कि जनता की समस्याओं को समझकर इनका त्वरित निपटारा सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों को उनके घर द्वार के समीप ही न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जनमंच का यही उद्देश्य है कि लोगों को उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त हो तथा उनके समय व धन की बचत हो। उन्होंने जनमंच में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं दौरा कर आम लोगों की समस्याओं को जाने तथा संवेदनशीलता के साथ उन समस्याओं का त्वरित हल निकालें।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अब बिजली का मीटर देने के लिए एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग के लिए 125 यूनट तक फ्री बिजली की गई है।
सुखराम चैाधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना पूरे देश में एक आदर्श योजना के रूप में सराही गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश के पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
आज आयोजित जनमंच के लिए 12 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 09 का निपटारा मौके पर किया गया। जनमंच मंे 32 मांगे प्राप्त हुई जिनमें से 16 का निपटारा कर किया गया। शेष शिकायतों तथा मांगों को अग्रिम कार्यवाही के लिए उचित स्तर पर प्रेषित किया गया।
जनमंच में 35 हिमाचली प्रमाण, 08 चरित्र प्रमाण पत्र, 33 आय प्रमाण पत्र बनाए गए। 26 व्यक्तियों को परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध करवाई गई। 59 एससी प्रमाण पत्र, 39 चरित्र प्रमाण पत्र, 38 लीगल हेयर प्रमाण पत्र, अन्य प्रमाण पत्र जारी किए गए। 25 लोगों का आधार के लिए नामांकन किया गया। 155 इंतकाल, 05 रजिस्ट्रियां की गई। इसके अतिरिक्त 82 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र भी बनाए गए।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं आयुष विभाग द्वारा निःशुल्क जांच शिविर लगाए गए। जनमंच में कोविड-19 टीकाकरण भी किया गया।

Share the news