#कण्डाघाट।
नेहरू युवा केन्द्र सोलन द्वारा विकास खण्ड कण्डाघाट में गत सांय सकारात्मक जीवनशैली एवं फिट इण्डिया के सन्दर्भ में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने की। इस कार्यशाला का आयोजन आरोहण युवक मण्डल के साथ संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कृतिका कुलहरी ने इस अवसर पर कहा कि युवा अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं। उन्हांेने कहा कि युवा देश का भविष्य और समाज, प्रदेश व देशहित में उनके द्वारा किया गया कार्य ठोस विकास की नींव रखता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी जिम्मेदारियों एवं कर्तव्यों का इस तरह से निवर्हन करना चाहिए कि वे समाज के समक्ष एक उदाहरण प्रस्तुत कर सके।
कार्यक्रम में मनीश तोमर ने युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव एवं आजीविका के सम्बन्ध में परामर्श प्रदान किया। ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय कण्डाघाट की बबीता ने आधुनिक समय में ध्यान एवं साधना के विषय में जानकारी प्रदान की। आरोहण युवक मण्डल के सुधीर मेहता ने युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा प्रदान करने के विषय में जानकारी दी।
कार्यक्रम में स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया के शाखा प्रबन्धक ने वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता क विषय में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र सोलन की उपनिदेशक ईरा प्रभात, हिमाचल प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी मयंक शर्मा सहित लगभग 80 युवाओं ने भाग लिया।