द जेपी विस्थापित एवं प्रभावित परिवहन सहकारी सभा खारसी ने एक नई पहल की है। सभा में कार्य कर रहेचालकों की मृत्यु होने पर उसके परिवार को सम्मान जनक राहत राशि प्रदान करने की परम्परा शुरू की है। इसी कड़ी में सभा ने मृतक चालक लायक राम निवासी दरोबड के घर जाकर
शोक सभा में भाग लेकर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।सभा में कार्य कर रहे ट्रक आपरेटर साथियों के सहयोग से प्रधान महेंद्र सिंह ठाकुर और प्रबंधन समिति द्वारा 5 लाख का चेक मृत चालक की माता को दीया। परिवहन सभा के महासचिव दौलत सिंह ठाकुर ने कहा कि यह जो 5 लाख की राशि पीड़ित परिवार को दी गई यह हिमाचल प्रदेश में अभी तक किसी भी परिवहन सभा द्वारा मृत चालक के परिवार को दी जाने वाली सबसे बड़ी आर्थिक सहायता है। उन्होंने कहा कि परिवहन सभाओं द्वारा किया जा रहा जो कार्य है ट्रक चालकों के बिना इसकी कल्पना करना व्यर्थ है जब चालक चलता है तभी परिवहन सभाओं में कार्य हो रहा है।किसी परिवार का सदस्य जब चला जाता है तो उसकी भरपाई तो हम कर नहीं सकते परंतु उसके जाने के बाद भी परिवार अच्छे से चल सके इसके लिए सभा ने निर्णय लिया है कि अगर भविष्य में भी इस तरह की दुर्घटना होती है तो सभा में कार्य करने वाले चालक वह चाहे कहीं का भी रहने वाला हो उसके परिवार को ₹ 5 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।इससे पहले भी प्रबंधन कमेटी द्वारा सभा में कार्य करने वाले ट्रक ऑपरेटरों का 15 लाख का बीमा करवा कर प्रदेश भर में मिसाल कायम की है और भविष्य में भी ट्रक ऑपरेटरों और ट्रक चालकों के हितों के लिए कार्य करते रहने का आश्वासन दिया आज की शोक सभा में प्रबंधन समिति के सदस्यों में चेयरमैन परमानंद ठाकुर,उप प्रधान धर्मपाल,कोषाध्यक्ष चमन लाल, कुलदीप,राजकुमार,भागीरथ,जीतराम,चमन लाल,रमेश महाजन, रिटायर्ड वी.डि.यो भगत राम, उप प्रधान ग्राम पंचायत द्रोबड़ पिस्तू राम कर्मचारी नेता राजकुमार,बीडीसी सदस्य ग्राम पंचायत खारसी आत्मदेव श्यामलाल,पृथी सिंह, धर्मदास,राजेंद्र ठाकुर आदि लोग शामिल रहे