
#बिलासपुर।
झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने मुख्यमंत्री द्वारा पेश किये गए बजट को ऐतिहासिक करार दिया है तथा इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है। उन्होंने जारी बयान में कहा है की इस बजट से हर वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा है की सामाजिक सुरक्षा पेंशन की आयु सीमा
80 साल से घटाकर 60 साल करने से करीब तीन लाख और लोगों को इसका लाभ मिलेगा। विधायक कटवाल ने कहा है की प्रदेश सरकार ने दिहाड़ी में पचास रुपये की वृद्धि की है। उन्होंने कहा है की संगीत महाविद्यालय शुरू होने से युवाओं को अपनी प्रतिभा निखरने का मौका मिलेगा। इसके अतिरिक्त पर्यटन स्थलों की सड़कों की मरम्मत पांच साल के बजाए अब तीन साल में होगी।
उन्होंने कहा है की हिमाचल की औद्योगिक नीति की अवधि दिसंबर 2025 तक बढ़ने से जहाँ प्रदेश में निवेश बढ़ेगा, वहीं रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे। परिवहन करों का पड़ोसी राज्यों के करों से युक्तिकरण होगा।ड्रोन तकनीक के प्रयोग को बढ़ाने और प्रशिक्षण के लिए नई गरूड़ योजना शुरू होगी।
उन्होंने कहा है की हिमकेयर कार्ड की रिन्युल अवधि बढ़ाने से आम आदमी को राहत मिलेगी। उन्होंने बिजली
बिजलीं दरें घटाने की घोषणा से आम आदमी को लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा है की कांग्रेस के नेता केवल विरोध के लिए ही इसका विरोध कर रहे हैं जबकि सच्चाई से वह भी वाक़िफ़ हैं की इस बजट से आम आदमी का भला होगा ।


