टाटा मोटर्स ने ग्रामीण क्षेत्र के यात्री वाहन खरीदारों के लिए शोरूम ऑन व्हील्स अनुभव’ किया लॉन्च
SOLAN :by City Reporter
03 मार्च, 2022: भारत के अग्रणी ऑटोमोटिव ब्रांड टाटा मोटर्स द्वारा आज अपने ग्रामीण क्षेत्र के यात्री वाहन खरीदारों के लिए अनोखे शोरूम ऑन व्हील्स ‘अनुभव’ को मुख्य अतिथि नरेंद्र चौहान एच पी ए एस व आर टी ओ सोलन ने लांच किया, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के ग्राहकों को अपने घर द्वार पर नए यात्री वाहनों की खरीददारी में मदद मिलेगी। इस अवसर पर मनदीप सिंगला, मैनेजिंग डायरेक्टर, जे पी मोटर्स सोलन और संजय महाजन, जनरल मैनेजर सेल्स, जे पी मोटर्स सोलन मौजूद थे | टाटा मोटर्स की इस पहल से कंपनी को ग्रामीण क्षेत्रों, तहसीलों और तालुको में अपनी पहुंच को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी । कंपनी द्वारा देश भर में कुल 103 मोबाइल शोरूम को तैनात किया जा रहा हैं जिससे ग्रामीण भारत में टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों के बारे में अधिक से अधिक जागरूकता बढाई जा सके । टाटा मोटर्स के यह नए मोबाइल शोरूम मौजूदा टाटा मोटर्स डीलरशिप को ग्रामीण भारत में घर-घर बिक्री का बेहतर अनुभव प्रदान करने में भी मदद करेंगे। ग्राहकों को इन मोबाइल शोरूम से टाटा कारों और एसयूवी की नई फॉरएवर रेंज के बारे में जानकारी, गाड़ियों की एक्सेसरीज के बारे में जानकारी, वाहनों पर उप्लब्ध वित्त योजनायें , टेस्ट ड्राइव बुक करवाना और एक्सचेंज के लिए अपनी मौजूदा वाहन का मूल्यांकन करवाने में भी मदद मिलेगी।…