
डेम का पानी ओवरफ्लो होने से सड़क बर्बाद – डेम को भी पहुंचा नुक्सान – पानी की मेंन पाइपलाइन टूटी – हिमुडा एस डी ओ नें मौके पर पहुंचकर लिया स्थिति का जायज़ा
अमित ठाकुर । परवाणू
परवाणू के कामली गांव मैं हिमुडा द्वारा बनाये गए चेक डेम के गेट बंद होने की वजह तथा भारी बारिश होने के चलते डेम का पानी ओवर फलों होकर डेम के ऊपर से बहाने लगा, जिस कारण सड़क व पानी की पाइप लाइनों को खासा नुक्सान पहुंचा । गनीमत रही की डेम को ज़्यादा नुक्सान नहीं पहुंचा अन्यथा आस पास उद्योग व आबादी क्षेत्र होने के कारण बड़ा हादसा हो सकता था ।
आप पार्टी नेता व कामली के स्थानीय निवासी यशपाल ठाकुर का कहना है की हिमुडा द्वारा डेम के गेट नहीं खोले गए थे जिस कारण भारी बारिश होने व पानी का बहाव तेज होने से पानी का स्तर डेम व रोड के ऊपर से बहाने लगा और इसी वजह से डेम, सड़क व पानी की पाइपलाइन को खासा नुक्सान पहुंचा । यशपाल ठाकुर ने कहा की कई बार हिमुडा को इस परिस्थिति से अवगत करवाया गया है परन्तु इस परिस्थिति को लेकर हिमुडा द्वारा आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई । पाइपलाइन टूट जाने से परवाणू वासियों को पानी की परेशानी से भी दो चार होना पड़ा ।परवाणू नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर दास शर्मा ने बताया की यह योजना 2012 मे शुरू हुई थी जिस के लिए सात करोड़ रुपए आये थे और हमने डैम बनाने के लिए साढ़े तीन करोड़ हिमुडा को दिये थे | हिमुडा द्वारा शुरुआत मे बहुत बढ़िया से लाइनें बिछाई और पानी साफ करने का बहुत उम्दा सिस्टम लगाया परंतु जब डैम के इंफ्रास्टकचर बनाया गया उसमे खासी कमी लगी जिस कारण आज डैम की समस्या हर रोज़ आ रही है | नगर परिषद् द्वारा कई बार हिमुडा को इस परिस्थिति से अवगत करवाया गया है |हीमुड़ा एस डी ओ राजेश चौहान नें कहा की हर रोज़ हमारे द्वारा डैम चेक किया जाता है और जब आवश्याकता पड़ती है डैम के दरवाज़ों को खोला जाता है | राजेश चौहान नें कहा की भारी बारिश के चलते पहाड़ों से पतथर आये हैं जिनसे रोड़ व पानी की पाइप लाइन को नुकसान पहुंचा है जिसे जल्द ठीक करवा कर फ़िर से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी ताकि जनता को पानी की समस्या नां हो |दिव्य हिमाचल टीवी के लिए परवाणू से अमित ठाकुर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट


