
SHIMLA Bureau..30April22
नोफल एक उम्मीद संस्था ने गुरु नानक का घर आईजीएमसी में ऐसी बेटियों के शिक्षा के लिए योगदान दिया है जिनके पिता नही है और कुछ बच्चियों की माता उन्हें छोड़ कर चले गई है और कुछ बच्चियों के माता पिता आर्थिक तौर से समर्थ नहीं है ।
संस्था ने आईजीएमसी अस्पताल के एमएस डॉक्टर जनक राज , के माध्यम से 7 बच्चियों को शिक्षा के लिए 1 लाख चेक के माध्यम से सहयोग दिया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह , उपाध्यक्ष अंकिता वर्मा और डॉक्टर साद रिजवी उपस्थित रहे।


