
नौणी पऺचायत में 21दिवसीय महिला प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ बीडीओ सोलन रमेशचंद्र शर्मा ने किया। जिसमें 36महिलाऐ प्रशिक्षण लें गी। इस अवसर पर ममता भारद्वाज तथा सुरेश भी साथ रहे। कऺचन कश्यप प्रशिक्षण देगी। अपने सम्बोधन में बीडीओ सोलन ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई बुनाई का कार्य। सशक्त माध्यम हैं इसके अलावा कम ब्याज पर ऋण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस अवसर पर महिला मऺडल तथा स्वयं सहायता समूह ने भी भाग लिया। पऺचायत परिषद से उपप्रधान। हरदेव मेम्बर शिवचरण नरेन्द्र अनिता कोऺडल विद्या पुष्पा के इलावा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।