पहले एचआरटीसी की बस के इंजन से निकला धुआं ही धुआं   फिर मोड़ते समय अचानक बस का आधा हिस्सा सड़क से नीचे लटक गया

बिलासपुर

 

पहले एचआरटीसी की बस के इंजन से निकला धुआं ही धुआं

 

फिर मोड़ते समय अचानक बस का आधा हिस्सा सड़क से नीचे लटक गया

 

जी हां आजकल हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का बुरा हाल है ज्यों ज्यों गर्मी का मौसम बढ़ रहा है हिमाचल की इन बसों ने हांफना शुरू कर दिया है

 

गत दिवस की नालागढ़ डिपो की बस चंडीगढ़ से नैना देवी चंडीगढ़ से आते समय नैना देवी की चढ़ाई पर अचानक बस के इंजन से धुआं निकलने लगा और सवारियां घबरा गई

 

हालांकि चालक ने बस को रोककर सवारियों को नीचे उतारा

 

सवारियों को अन्य बस के द्वारा श्री नैना देवी पहुंचाया गया

बस में 20 के करीब श्रद्धालु मौजूद थे

 

इसके उपरांत ड्राइवर ने बस को मोडना चाहा तो वह सड़क से नीचे लटक गई और गनीमत यह रही कि बस नीचे नहीं गिरी

 

बड़ी मुश्किल से बस को सड़क पर लाया गया और इसे ठीक करने का कार्य खबर लिखे जाने तक चला हुआ था

 

हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की हालत आए दिन खस्ता हाल हो रही है सवारिया इन बसों में परेशान हो रही है

Share the news