पुलिस ने 7 व्यक्तियों से 2 किलो 658 ग्राम चरस बरामद की गई है


Bilaspur B.D.Sharma 06 Feb,2022
जिला बिलासपुर में नशा तस्करी को लेकर चलाए गए अभियान में रविवार को 7 व्यक्तियों को हिरासत में ले गए हैं जिसमें 2 गाड़ियां पुलिस द्वारा पकड़ी गई है। पहला मामला
जिला बिलासपुर में गत रात्रि स्वारघाट के पास एक कार से 1 किलो 658 ग्राम चरस बरामद की गई । जिसमें छ: आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जानकारी के अनुसार यह कार कुल्लू से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी । स्वारघाट के मुख्य चौक पर पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई थी । सुबह के समय करीब 4:35 पर एक कार कुल्लू से आ रही थी । जिसमें 6 लोग बैठे थे । जब पुलिस ने कार की तलाशी के लिए रुकने का इशारा किया । तो पुलिस को देख कर चालक घबरा गया जब गाड़ी की तलाशी ली गई ।
तो कार के अंदर 1 किलो 658 ग्राम चरस बरामद की गई है । जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपना नाम करण श्रीवास्तव S/O राजेश श्रीवास्तव H.NO.73/871 चान्दनी अपार्टमैंट सोला रोड़ नारायणपुर थाना घाटलोडियां जिला अहमदाबाद (गुजरात) व उम्र 21 साल , रक्षित जेठवा S/O श्री रविकान्त जेठवा मकान न0 19 अरिहन्त पार्क Behind Praton Mall अडवन गांव थाना नवयुग कालेज सूरत हाल मकान न0 A.203 Pearl hundered near green aura P.S Chandkhoa जिला अहमदाबाद गुजरात व उम्र 29 साल , मोहम्मद जिसान S/O श्री मजहर शेख H.NO. 74 गली न0 , पीतलनगर मुरादाबाद थाना कटघर जिला मुरादाबाद (UP) व उम्र 24 साल , पंकज उमेश सिंह S/O उमेश सिंह H.NO. 15 हकमाजी चाली नजदीक देना बैंक जोहार चौक थाना चांदखेड़ा अहमदाबाद जिला अहमदाबाद (गुजरात) व उम्र 24 साल, आदर्श सिंह राजपूत S/O राजेश सिंह H.NO. J-210 कुमकुम रेजीडेंसी Behind सत्यमेव हास्पीटल थाना चांदखेड़ा अहमदाबाद (गुजरात) व उम्र 29 साल व नाम कासिम उस्समानी S/O शहाब्बुदीन उस्समानी H.NO. 67 उनपाटिया सोयबनगर सूरत थाना सचिन जिला सूरत (गुजरात) व उम्र 29 साल है ।


दूसरा मामला थाना सदर SHO अगुवाई में थाना सदर के साथ नाकाबंदी की गई थी इसी के अंदर आन एक अल्टो कार HP 49 1685 कुल्लू की तरफ से आई इस कार को तलाशी के लिए रोका गया तो चालक पुलिस को देखकर घबरा गया जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर 1 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की गई पुलिस थाना सदर ने मामला दर्ज कर लिया गया है आरोपी व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया है जब आरोपी व्यक्ति से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना नाम निरत राम बताया यह व्यक्ति जिला कुल्लू के बंजार का रहने वाला है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ले गया है और आगामी कार्रवाई शुरू भी कर दी गई है

डीएसपी राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में आज चर्च के दो मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें 2 किलो 858 ग्राम चरस बरामद की गई है जिसमें 7 आरोपियों को हिरासत में लिए गए हैं पुलिस अभी छानबीन में जुटी हुई है साथ ही डीएसपी राज कुमार ने लोगों का धन्यवाद किया है और उन्होंने बताया कि जो गुप्त सूत्रों ने द्वारा जानकारी दी जा रही है उनके नाम किसी भी व्यक्ति को नहीं बताएंगे वह सभी नाम गोपनीय रहेंगे उन्होंने लोगों के सहयोग के लिए धन्यवाद किया है।
Share the news