
बिलासपुर
प्रदेश स्तरीय आईटी एवं सोशल मीडिया के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा मिशन रिपीट करेगी और आम आदमी पार्टी का हिमाचल में किसी तरह का कोई जनाधार नहीं है
भाजपा आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग का दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण वर्ग श्री नैना देवी जी में चल रहा है
हिमाचल प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है और सोशल मीडिया का प्रयोग लोगों को लुभाने में और उन तक सरकार की योजनाएं कार्यक्रम पहुंचाने में कैसे करना है
इस उद्देश्य को लेकर श्री नैना देवी में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय भाजपा का आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है
जिसमें अलग-अलग समय पर भाजपा के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं में चुनावों को लेकर टिप्स दे रहे हैं और नई रणनीति तैयार कर रहे
प्रदेश स्तरीय आईटी एवं सोशल मीडिया के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा मिशन रिपीट करेगी और आम आदमी पार्टी का हिमाचल में किसी तरह का कोई जनाधार नहीं है इसलिए भाजपा की नीतियों और कार्यक्रमों को लोगों तक कैसे पहुंचाया जा सकता है इसके बारे में उन्हें व्यापक जानकारी प्रदान की जा रही है
इस कार्यक्रम का भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा ने इस प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया
उनके साथ भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा भी मौजूद थे
आज प्रदेश के संगठन से जुड़े संगठन महामंत्री त्रिलोक जमवाल राष्ट्रीय संयोजक आईटी सेल अमित मालवीय और भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे
और कार्यकर्ताओं को जरूरी टिप्स देंगे


