
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी कर्मभूमि सदर बिलासपुर हलके के विजिट के तहत पहले विजयपुर में झंडुत्ता के विधायक द्वारा आयोजित तथा बाद में कंदरौर में आयोजित समारोह में जहाँ कांग्रेस और आप पर जमकर प्रहार किये। उन्होंने कहा की यह मोदी सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों का कमाल है कि लोग बीजेपी के राष्ट्रवाद व विकासवाद से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विचार के साथ साथ विकास कार्य करवाने वाली पार्टी है। इंडियन नेशनल कांग्रेस तो न ही इंडियन रह गई है, न नेशनल और न ही कांग्रेस। यह तो भाई बहन की पार्टी बनकर रह गई है। यह सभी पार्टियां प्राईवेट लिमिटेड कंपनियों की तरह परिवार की बनकर रह गई हैं।
नड्डा ने कहा कि यही परिवारिक पार्टियां मोदी की सर्जिकल स्ट्राईक के भी प्रूफ मांग रही। इन पार्टियों की दुर्दशा इससे ज्यादा और क्या हो सकती है कि देश की जरा भी चिंता नहीं। देश व समाज के खिलाफ काम करने वाली पार्टियों को जनता अब नकार रही है और मोदी सरकार के राष्ट्रवाद व विकासवाद को अपना रही है। उन्होंने कंदरौर की जनता से कका कि जब चुनाव में वोट मांगने के लिए क्षेत्रीय पार्टियां आएं तो उनसे जरूर सवाल करना कि देश के लिए क्या किया?
जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल में देने का काम यदि किसी पार्टी ने किया है तो वह है भाजपा और लेने का काम कांग्रेस ने किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश को विकास के प्रगति पथ पर आगे ले जाने के लिए आप सबकी स्पोर्ट चाहिए। हमने तो आपको कनेक्ट किया लेकिन आप भी हमसे कनेक्ट रहिएगा। तभी डबल इंजन की सरकार बनने पर लाभ होगा।
नडडा ने कंदरौर की जनता से कंदरौर आंदोलन की यादों को तरोताजा किया। उन्होंने पुराने साथियों के नाम पुकारते हुए उस समय किए आंदोलन व मीटिंग प्वाइंट इत्यादि का जिक्र किया। एक विचारधारा की लड़ाई लड़ते हुए अपनी मांगों को उस समय की कांग्रेस सरकार से मनवाया था और यहीं से ही उनके राजनीतिक सफर की शुरूआत हुई।
इस मौके पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, मंत्री राजेंद्र गर्ग, विधायक सुभाष ठाकुर, जेआर कटवाल, जिलाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान व जिला प्रभारी नवीन कुमार सहित स्वदेश ठाकुर व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।


