#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
17 अगस्त 2024
बीज सम्बर्धन प्रक्षेत्र कुनिहार ज़िला सोलन के कार्यालय में ट्रेक्टर संख्या एचपी-12-8339 (एचएमटी ट्रेक्टर) माडल 1993 व अन्य नीलामी 22 अगस्त, 2024 को प्रातः 11.00 बजे प्रभारी बीज सम्बर्धन प्रक्षेत्र कुनिहार व विषय वाद विशेषज्ञ (कृषि) कुनिहार के कार्यालय के प्रागंण में की जाएगी।
यह जानकारी विषय बाद विशेषज्ञ (कृषि) कुनिहार ने दी।
उन्होंने कहा कि नीलामी ‘जहां है जैसी है’ के आधार पर होगी।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति विषय बाद विशेषज्ञ (कृषि) विकास खण्ड कुनिहार के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।