बी एल विद्यालय कुनिहार में अध्यापकों व् बच्चों ने मनाया बसंत पंचमी का त्यौहार
प्रदीप पुरी /सोलन
बी एल सेंट्रल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया गया | इस मौके पर विद्यालय के प्रांगन में माँ सरस्वती के मंदिर में विद्यालय प्रबंधन अध्यक्ष व् विद्यालय के सभी अध्यापकों व बच्चों ने मान सरस्वती की पूजा अर्चना की और हवन किया I पूजा समाप्त होने के बाद कक्षा नवमी से जमा दो कक्षा के छात्र-छात्राओं , अध्यापकों ने हवन में पूर्ण आहुति डालकर माता सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त किया | विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ,विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुर्शोतम लाल गुलेरिया , उप प्रधानाचार्य किरण लेखा व् मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने इस मौके पर सभी बच्चों और अध्यापकों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी और सभी को संबोधित करते हुए कहा कि माँ सरस्वती जो विद्या की देवी है वह माँ सरस्वती आप सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखे और आप सभी को हर क्षेत्र में उन्नित प्रदान करे विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी | सभी बच्चों और अध्यापकों ने मिलकर माता रानी का गुणगान भजन से किया I