बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस आज रात को माता बगलामुखी मंदिर में विशेष हवन करेंगी। मां बगलामुखी का मंदिर जिला कांगड़ा के बनखंडी गांव में है।

खबरअभीअभी 

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस हिमाचल के शक्तिपीठों में शीश नवाने पहुंचीं हैं। वीरवार को जैकलीन ने कांगड़ा के बज्रेश्वरी माता मंदिर में माथा टेका। मंदिर के पुजारियों ने उनसे विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। बताया जा रहा है जैकलीन श्रीलंका में चल रहे सकंट को लेकर हिमाचल के शक्तिपीठों में शीश नवाने पहुंची हैं।

चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में भी उन्होंने पूजा की। यहां मंदिर की परिक्रमा की और कुछ देर रुकने के बाद ज्वालाजी माता मंदिर में मां की पवित्र ज्योतियों के दर्शन करने के लिए रवाना हुईं। जैकलीन इसके बाद मां चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा करेंगी और रात को माता बगलामुखी मंदिर में विशेष हवन करेंगी। पत्रकारों ने उनसे बातचीत करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। जैकलीन के साथ आई टीम व मंदिर पुजारियों ने बताया कि वह श्रीलंका में पैदा हुए संकट को लेकर चिंतित हैं, इसीलिए पूजा करवा रही हैं। khabarabhiabhi960@gmail.com

 

 

 

 

Share the news