भाजपा जिला सोलन की एक विशेष बैठक सोलन स्थित पार्टी कार्यलय कमलम मे जिला अध्यक्ष अशुतोष वैद्य की अध्यक्षता मे हुई। बैठक की जानकारी जिला भाजपा प्रैस सहसचिव मुकेश गुप्ता ने देते हुए बताया की इसमे मुख्य वक्ता पुरषोतम गुलेरीया प्रभारी शिमला संसदीय क्षेत्र व उपाध्यक्ष भाजपा हिमाचल,श्रीमति पायल वैद्य प्रभारी सोलन जिला व उपाध्यक्ष भाजपा हिमाचल तथा विस्तारक नवल नेगी रहे। बैठक मे पूर्व कार्यक्रमो की समीक्षा जिसमे महा संपर्क अभियान पदयात्रा त्रिदेव संपर्क नेम प्लेट और झंडा लगाना मोर्चा को दिए गए कार्य पार्टी स्थापना दिवस अंबेडकर जी की जंयती आदि कार्यक्रमो की समीक्षा की गई साथ ही पुरुषोत्तम गुलेरिया ने सोलन मंडल मे प्रस्तावित 1/5/22 को होने वाले शिमला संसदीय क्षेत्र ग्राम केंद्र प्रमुख सम्मेलन के निमित्त योजना और समिति का गठन किया व नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार जी की सोलन जिला में प्रवास को लेकर व अन्य प्रस्तावित करणी कार्यो के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श करके दायित्व प्रदान किए। पायल वैद्य ने जिला मे पार्टी से संबंधित कार्यो की जानकारी ली व उन्होने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ व पदाधिकारीयो को मिशन रपीट के लिए दिनरात कार्य करने व एकजुट होकर काम करने के लिए दिशा निर्देश दिए और उन्होने कहा की 2022 मे जिला सोलन की पांचो सीटो पर भाजपा का परचम लहराने के लिए हर कार्यकर्ता अपनी व्यक्तिगत जमेबारी समझे और पार्टी के लिए दिनरात काम करे पायल वैद्य ने कहा चाहे जितनी भी पार्टीयां चुनाव मैदान मे आ जाए हमने किसी से डरना नही है और एक बार फिर अपनी ताकत दिखाते हुए भाजपा की सरकार हिमाचल मे दूबारा बनाने के लिए कार्य करना है। जिला अध्यक्ष अशुतोष वैद्य ने दिए गए पूर्व कारणी कार्यो को पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारीयो की प्रशंसा की साथ ही प्रस्तावित कार्यक्रमों को पूर्ण निष्ठा के साथ भव्य बनाने के लिए दिनरात कार्य करने के लिए उत्साहित किया। विस्तारक नवल नेगी ने संगठन की मजबुती के लिए कार्य करने व संगठन को और मजबुत करने के लिए उपस्थिति सभी कार्यकर्ताओ को टिप्स देते हुए दिनरात काम करने के लिए प्रेरित किया। बैठक मे सोलन मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर,कुमारी शीला,पवन गुप्ता,बलवीर ठाकुर,नंदराम कश्यप, तरसेम भारती,राजेश कश्यप,के एल ठाकुर,भरत साहनी, लक्ष्मी ठाकुर, संजीव कुमार,कमल वर्मा,डी के उपाध्याए, भाजपा जिला सोलन मिडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता,संजय कुमार,बंसत शर्मा,दलीप पाल,रोशन लाल विशिष्ट,दीपक शर्मा,शकुतला शर्मा तीर्थानंद भारद्वाज मोर्चा कार्यसमिति राष्ट्रीय मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति जिला प्रभारी सह प्रभारी सभी प्रकोष्ठो के पदाधिकारी और अन्य मौजुद रहे।