भूमि अधिग्रहण में किसानों को मिले 4 गुना मुआवजा-तेजस्वी शर्मा

#बिलासपुर।
कांग्रेस पार्टी के राज्य प्रवक्ता अधिवक्ता तेजस्वी शर्मा ने केंद्र व राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि भानुपली-बैरी रेलवे लाइन की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में किसानों की भूमि को फैक्टर 2 लगा कर अधिग्रहित किया जाए। विगत कांग्रेस सरकार ने किसानों को उनकी भूमि के बेहतर दाम मुहैया करवाने की नीयत से भू अधिग्रहण में फैक्टर 1 को उस वक्त की जरूरत के अनुसार शामिल कर किसानों को 2 गुणा मुआवजा देकर लाभ पंहुचाया था। गत 7-8 वर्षों में भूमि की कीमतें बढ़ी हैं। मॅहगाई व अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं के मूल्य दो गुणा हो गए हैं। अतः वस्तुस्थिति को ध्यान में रखते हुए किसानों को उनकी अधिग्रहित भूमि पर अनुपातित मुवावजा यानि चार गुना होना जरूरी है। तेजस्वी शर्मा ने कहा कि जनहितैषी सरकार का यह संवेधानिक कर्तव्य है कि अपने नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं के मद्देनजर नियमों में निरन्तर परिवर्तन कर प्रगति की राह प्रशस्त करें।
इस विषय की गम्भीरता को देखते हुए उन्होंने हिमाचल के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर व राज्य सभा सांसद जगतप्रकाश नड्डा से विशेष अनुरोध किया कि तुरन्त प्रभाव से इस विषय को केंद्रीय व राज्य नेतृत्व के समक्ष उठा कर उपरोक्त रेल लाइन अधिग्रहण से विस्थापित व प्रभावित किसानों को फैक्टर 2 के अंतर्गत मुआवजा दिलवाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की कृपा करें ताकि जिला बिलासपुर के किसान लाभान्वित हो सकें और सम्पूर्ण हिमाचल के लिए नियम स्थापित हो सकें।

Share the news