मर्हिष मारकंडेय मंदिर टरस्ट के दुकानदारों ने उपायुक्त पंकज राय को कोरोनाकाल के किराए में छूट को लेकर सौंपा ज्ञापन

#बिलासपुर।
बिलासपुर में वीरवार को श्री मर्हिष मारकंडेय मंदिर टरस्ट के दुकानदारों ने जिला पार्षद गौरव शर्मा एवं पंचायत प्रधान कमल ठाकुर की अगुवाई में उपायुक्त पंकज राय को ज्ञापन सौंेप कर कोरोनाकाल के किराए में छूट देेने की मांग की है। इस अवसर पर जिला पार्षद गौरव शर्मा एवं पंचायत प्रधान कमल ठाकुर सहित प्रभावित दुकानदारों ने बताया कि पिछले दो अढाई वर्ष में कोरोनाकाल में दुकानें बंद रही। जिससे न केवल उनका कामकाज प्रभावित हुआ बल्कि उन्हें भारी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पडा। लेकिन मंदिर न्यास ने उन्हें पिछले दो अढाई वर्ष का एक साथ तीस -तीस हजार दुकानों को किराया अदा करने का फरमान जारी कर दिया है। जिससे उन्हें अब दुकानों का किराया अदा करने की चिंता सताने लगी है। उन्हांेने कहा कि मारकंड में अन्य धार्मिक स्थलांे की अपेक्षा आय बहुत कम है। उन्होंने कहा कि वह कोरोनाकाल में दुकानें बंद होने के कारण यह भारी भरकम किराया देने के असमर्थ है। उन्होंने उपायुक्त से तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें किराए में छूट देेने की मांग की है। इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रभावित दुकानदारों को इस मुददे को मंदिर न्यास की बैठक में रखने का आश्वासन दिया।

Share the news