माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा संचालित माईक्रोटैक मनैजमैंट डिवल्पमैंट सेंटर परवाणू में गणतंत्र दिवस व वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन


 माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा परवाणू में आयोजित वार्षिक समारोह में कर्मचारियों को सम्मानित करते मुख्यातिथि आर.सी. बंसल।(फोटो)




परवाणू: माईक्रोटैक इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड द्वारा संचालित माईक्रोटैक मनैजमैंट डिवल्पमैंट सेंटर परवाणू में गणतंत्र दिवस व वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योगपति आर.सी. बंसल व रेणू बंसल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि कम्पनी के सी.एम.डी. सुबोध गुप्ता, एन.के. अग्रवाल व सौरभ गुप्ता ने वर्चुअल भाग लिया और कर्मचारियों को अपना संदेश दिया। मुख्यातिथि ने मार्चपास्ट की सलामी ली और ध्वजारोहण किया। समारोह में कम्पनी की बालाजी पॉवरट्रानिक्स, एम.एन.टी.पी.एल. सहित परवाणू व बददी की सभी इकाईयों के कर्मचारियों ने भाग लिया। कर्मचारियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। मुख्यातिथियों ने काईजन व क्वालिटी सर्कल प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों व बेहत्तर कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया।  कार्यक्रम में कोरोना से बचाव से सम्बंधित नियमों की पालना की गई तथा वक्ताओं ने सभी कर्मचारियों से कोरोना से बचाव के लिए निर्धारित नियमों की पालना करने का आग्रह किया। इस दौरान सेवानिवृत आई.जी. प्रदीप सरपाल, सेवानिवृत संयुक्त सचिव ई.पी.एफ. के.एल. गोयल, सी.ओ.ओ. कमलेश मिश्रा, मैनुफैक्चसिंग हैड भूषण गोयल, एन.बी.डी. हैड अविष्कार गर्ग, कम्पनी की अतिरिक्त सचिव सुजाता शर्मा, आर्यव्रत सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। 

Share the news