
प्रशिक्षण वर्ग भाजयुमो मंडल सोलन
युवा मोर्चा मण्डल सोलन प्रशिक्षण वर्ग दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आज कंडाघाट धर्मशाला में समापन हुआ इस दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग की अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित भारद्वाज ने की ।
इस समापन सत्र में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व शिमला पार्लियामेंट प्रभारी श्री पुरुषोत्तम गुलेरिया जी ने मुख्य अतिथि के रूप में समापन सत्र में हिस्सा लिया
युवा मोर्चा अभ्यास वर्ग की 23 अप्रैल को शाम 4 बजे से प्रथम सत्र शुरू हुआ था जिस सत्र का आग़ाज़ भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन ठाकुर जी ने किया था वह में इस अभ्यास वर्ग में छह सत्र थे ये सभी छह सत्रों में अलग वक्ताओं ने अपना वक्तव रखा l
सभी छह सत्रों का अलग अलग टॉपिक के माध्यम से युवा मोर्चा को प्रशिक्षण दिया गया l
यह प्रशिक्षण पर पूरे प्रदेश में सभी मण्डलों स्तर पर हो रहे हैं और युवा मोर्चा नेताओं को भविष्य के नेता के लिए तैयार किया जा रहा है और इस प्रशिक्षण वर्ग से युवा मोर्चा में काफ़ी बदलाव देखने को आने वाल समय मिलेगा इन सभी सत्रों में युवा मोर्चा मंडल से सभी पदाधिकारी , जिला से सभी पदाधिकारी व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित है


