#ख़बर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
17 अगस्त 2024
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने एक प्रैस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम जनमानस के लिए आवागमन का साधन बस सर्विस है, वो चाहे हिमाचल पथ परिवहन निगम हो या प्राईवेट बस सर्विस हो। विगत डेढ़ वर्षों में कांग्रेस सरकार के दौरान लगातार दूर दराज क्षेत्रों के बस रूटों को सरकार बंद कर रही है। परिणामस्वरूप लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों का आवागमन बंद हो रहा है, छोटी-मोटी बीमारी की अवस्था में भी गरीब आदमी टैक्सी मंगवाने पर मजबूर हो रहा है, रोजमर्रा बाजार आना-जाना, सामान इत्यादि लेना दूभर हो गया है। इसी प्रकार का एक अत्यंत महत्वपूर्ण रूट है नारायणगढ़-कोलावाला भूड, लवासा चैकी-सराहां है इसे बंद कर दिया गया है। लोगों के प्रतिनिधि मण्डल अधिकारियों को मिले, पत्र लिखे गए, हमने भी फोन किए, पत्र लिखे परन्तु एक ही उत्तर है, बसे नहीं है, स्टाफ नहीं है।