संकल्प संस्था ने अग्निकांड से प्रभावित लोगों में बांटी सहायता राशि 

संकल्प संस्था ने अग्निकांड से प्रभावित लोगों में बांटी सहायता राशि

जिला पार्षद गौरव शर्मा की अगुवाई में प्रभावितों से मिली संस्था

 

बिलासपुर

घुमारवीं उपमंडल के तहत तल्याणा पंचायत के बेहल नवाणी गांव मे भीषण आग लगने पांच परिवारों के मकान जल गए।

शुक्रवार को संकल्प संस्था के महासचिव तथा जिला परिषद बांमटा वार्ड के पार्षद कुमार गौरव शर्मा ने अपने सहयोगियों सहित इस गांव का दौरा किया और प्रभावितों से मिले। उन्होंने संकल्प संस्था की ओर से प्रभावितों को ₹35000 की राशि वितरित की और कहा कि इससे आगे भी वह किसी न किसी तरीके से उनकी मदद करेंगे। उनके साथ गए मुख्य पदाधिकारियों में तिलक शर्मा अजय चंदेल संजीव शर्मा व नरेश कुमार भी उपस्थित रहे।

Share the news