सातवें नवरात्रि के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक ठाकुर रामलाल ने माता श्री नैना देवी के दर्शन किए पूजा अर्चना की और शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया

बिलासपुर ब्यूरो बी. डी .शर्मा
सातवें नवरात्रि के दिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विधायक ठाकुर रामलाल ने माता श्री नैना देवी के दर्शन किए पूजा अर्चना की और शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन मंदिर न्यास को ऐसे कार्य करने चाहिए ताकि श्रद्धालुओं में उसकी अच्छी छवि जाए और दूर-दूर से जो श्रद्धालु आते हैं वह माता के दरबार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकें
ठाकुर रामलाल ने कहा कि श्री नैना देवी मंदिर न्यास द्वारा संचालित बिना लाभ-हानि के श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु शुद्ध देसी घी की मिठाइयों की दुकान मंदिर के समीप बरसों से चलाई जा रही है
लेकिन उस दुकान के निजी करण को लेकर कवायत जब शुरू हुई तो उन्होंने इसके विरोध में आवाज बुलंद की

उन्होंने कहा कि इस दुकान पर शुद्ध देसी घी की मिठाई जो बनती है वह देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु जो आते हैं उन्हें पसंद आती है और जिसकी काफी डिमांड भी है और जो क्वालिटी के हिसाब से भी खरी है

लेकिन ना जाने क्यों मंदिर न्यास ट्रस्ट की बैठक में इस दुकान के निजीकरण को लेकर कवायद शुरू की गई उन्होंने इसका विरोध किया और आखिरकार जिलाधीश बिलासपुर जिला प्रशासन ने इस पर रोक लगाई और आज मैं दुकान मंदिर न्यास के द्वारा संचालित की जा रही है जिसका लाभ श्रद्धालुओं को मिल रहा है

उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास द्वारा संचालित सीनियर सेकेंडरी स्कूल और संस्कृत कॉलेज में स्टाफ की भारी कमी है लेकिन यहां पर स्टाफ की तैनाती नहीं की जा रही है जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारे मंदिर न्यास के संस्थान काफी अग्रण रहे हैं मेरिट में बच्चे आते रहे हैं लेकिन स्टाफ की कमी के कारण स्थानीय लोगों परिजनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है

ठाकुर रामलाल ने कहा कि मंदिर में हवन कुंड प्राचीन समय से विद्यमान है और श्रद्धालुओं की आस्था रहती है कि वहां पर अवश्य आहुतियों डालें

उन्होंने कहा कि चाहे नवरात्रि हो या आम दिन हो हवन कुंड में आहुतियां श्रद्धालुओं को डालने की अनुमति दी जानी चाहिए उन्होंने कहा कि अगर श्रद्धालु वहां पर हवन करवाने वाले पंडितों को पैसा देता है तो उसे भी किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए ।
Share the news