सोलन के सपरून स्कूल की छत से गिरने से एक 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत


Khabar Abhi Abhi, सोलन
03 Feb.2022
सोलन शहर के सपरून में स्थित स्कूल की छत से खेलते समय एक दस वर्षीय बच्चे की मौत की दर्दनाक घटना सामने आई है। बीती देर शाम सोलन के सपरून स्कूल परिसर के समीप मंदिर में शिवरात्रि का भंडारा चल रहा था.जहाँ आसपास क्षेत्र के लोग भंडारा खा रहे थे और बच्चे खेलने में व्यस्त थे कि तभी खेलते खेलते कुछ बच्चे स्कूल की छत पर चढ़ गए और एक छत से दूसरी छत पर छलांगे लगाने लगे। इसी बीच एक दस वर्षीय छोटा बच्चा भी एक छत से दूसरी छत पर छलांग लगाने लगा और वह छत से नीचे गिर गया। स्थानीय लोगों ने बिना वक्त गवा उसी समय बच्चे को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घटना जांच की जा रही है।
Share the news