
स्नातकोतर महाविद्यालय बिलासपुर के प्रांगण में 30 अप्रैल को रोजगार मेले को आयोजन किया जा रहा है जिसमे जिला बिलासपुर के बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार प्रदान करने के लिए चण्डीगढ़, बददी, लुधियाना, दिल्ली की लगभग 80 नामी कम्पनियों के एच आर प्रतिनिधि युवाओं का चयन करने के लिए आ रहे हैं जो कुशल व अकुशल बेरोजगारों का चयन कर उन्हे रोजगार प्रदान करेंगें। यह जानकारी सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने रोजगार मेले की तैयारियों के संदर्भ में स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होने सभी अधिकारियों से बेरोजगार बच्चों का मार्गदर्शन व प्रोत्साहित करने के लिए व्यक्गित रूप से सहयोग करने की अपील की।उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने के लिए घर द्वार के समीप यह एक बेहतरीन अवसर है। उन्होने कहा कि स्थानिय विधायक होने के नाते वह रोजगार पर्व की सफलता के लिए अपने पूरे उतरदायित्व के साथ जुटे हैं। रोेजगार पर्व में युवाओं की संभावित भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए उन्होने सभी विभागों से व्यक्गित रूप से सहयोग करने की अपील की। उन्होने पुलिस विभाग से रोजगार पर्व के दौरान सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने सहित वाहनों के लिए उचित पार्किग स्थल निर्धारित करने के निर्देश दिए। बैठक में लो.नि.वि को पार्किंग के स्थानों पर उचित मार्किग करने को कहा गया। इस अवसर पर उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को रोजगार मेले के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने तथा जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पेयजल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।


