स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति ने किया पौधरोपण*

*स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति ने किया पौधरोपण*
ब्लाक धर्मपुर के अन्तर्गत आने वाली टकसाल पंचायत के गांव टकसाल में स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति सदस्यों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से टकसाल पंचायत प्रधान श्री मति संतोष देवी व विशेष रूप से बजरंग दल के प्रदेश संयोजक पवन समैला ने शिरकत की ।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव कपिल डोगरा प्रदेश वरिष्ठ सलाहकार उमा ठाकुर प्रदेश सलाहकार बंसीलाल प्रदेश सचिव महेंद्र ठाकुर सह सचिव सुषमा चंदेल ने टकसाल पंचायत प्रधान श्रीमती संतोष देवी व बजरंग दल प्रदेश संयोजक पवन समैला का भगवा पटका पहना कर व फूलमालाओं से स्वागत अभिनन्दन किया। उनके साथ उपस्थित विहिप जिला मंत्री बलवंत सिंह भट्टी व बजरंग दल नगर संयोजक मनमोहन शर्मा मंत्री बलवंत सिंह भट्टी व बजरंग दल नगर संयोजक मनमोहन शर्मा का भी फूलमालाओं से स्वागत किया गया।।
इस अवसर पर टकसाल पंचायत श्रीमति संतोष देवी ने कहा कि हमारे जीवन में वृक्षारोपण का विशेष महत्व है वृक्ष हमें जीवन प्रदान करने वाली आक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असम्भव ही नहीं बल्कि नामुमकिन है इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाना चाहिए।
बजरंग दल प्रदेश संयोजक पवन समैला ने कहा कि आजकल नगरों तथा महानगरों में छोटे-बड़े उद्योग–धंधों की बाढ़ सी आती जा रही है। इनसे धुआं एवम तरह-तरह की विषैली गैसें आदि निकलकर वायुमंडल में फैल रही है और हमारे पर्यावरण में भर जाती है।
उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे इन विषैली गैसों को वायुमंडल में फैलने से रोक कर पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकते हैं। यदि हम चाहते हैं कि हमारी यह धरती प्रदूषण रहित रहे तथा इस पर निवास करने वाला मानव सुखी व स्वस्थ बना रहे तो हमें पेड़-पौधों की रक्षा तथा उनके नवरोपण की ओर ध्यान देना चाहिए।इस दौरान 150 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए।
इस पौधारोपण कार्यक्रम में भीम शर्मा ,उमाकांत ,संजीव शर्मा, शमशेर डोगरा, पवन मनास, सुशील शर्मा, मनीष, प्रमोद, कामना, नीलम, मधु ,मंजू ,कामना ,मीना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Share the news