23 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित

23 दिसम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित
हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 दिसम्बर, 2021 को आवश्यक रख-रखाव के दृष्टिगत 11 केवी सोलन नम्बर-2 फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी आज यहां विद्युत बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विकास गुप्ता ने दी।
विकास गुप्ता ने कहा कि इसके दृष्टिगत 23 दिसम्बर, 2021 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक पवन विहार, ब्वाॅयज़ होस्टल के समीप, पोल्ट्री फार्म, सांइटिस्ट काॅलोनी, जुब्बड़, धोबीघाट, संस्कृत काॅलेज, तहसील, कोटलानाला एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।

Share the news