#कुनिहार।
HPSEBL पैन्शनरज वैलफेयर एसोसिएशन उप इकाई कुनिहार की मासिक बैठक उपइकाई अध्यक्ष ई रत्न तनवर की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमें भारी संख्या मे सदस्य उपस्थित हुए। बैठक मे HP सरकार द्वारा पैन्शनरों को जारी संशोधित वेतनमान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में सभी सदस्यों ने HPSEBL प्रबन्धक वर्ग से पुरजोर आग्रह किया कि वह भी पैन्शनरज के लिए संशोधित पैन्शन के आदेश जल्द से जल्द जारी करे। बैठक में ई रुपेन्द्र कौशल, आर एन कश्यप, आर पी तनवार, रूप राम पाल, दलबीर सिह, मदन चन्द, प्रेम सिह चौहान, सुनिल, शीशराम, रोशन शर्मा, ललितसेन, अनोरवीं राम, धनबहादुर, सोहनलाल, ओपी तनवर, एस आर कश्यप, रामदास तनवर, चेतराम कश्यप, हेमचन्द, गोपाल, सतपाल शर्मा व अन्य अनेक सदस्य उपस्थित रहे।