Manish Shimla:
वनरक्षक भर्ती की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें किया IBT सुन्नी के छात्र राजेश कुमार (रोल नंबर:- 2002198) ने शिमला जिला में पहला स्थान हासिल किया तथा IBT सुन्नी के ही एक और छात्र वीरेंदर कुमार (रोल नंबर:- 1716676) ने मंडी जिले से वनरक्षक भर्ती में अपना स्थान पक्का किया है। राजेश मंडी2 जिले के बगशाड का रहने वाला है जबकि वीरेंदर भी मंडी जिले के ही शाकरा गाँव से सम्बंधित है । राजेश 2019 से संस्थान से जुड़े थे और और सरकारी नोकरी के तैयारी कर रहे थे। संस्थान के प्रबंधक चंदन वर्मा ने बताया कि दोनों अभियर्थियों ने काफी मेहनत की। इसके परिणाम स्वरूप इन्होने अपना वनरक्षक का स्थान पक्का किया है। उन्होंने बताया की यह IBT संस्थान 2019 से चल रहा है। इससे सुन्नी जैसे छोटे क्षेत्र के युवाओं को आगे बढने का मौका मिल रहा है।उ संस्थान में पुलिस, JOA-IT, बैंकिंग और SSC के बैच भी शुरू कर दिए है। आईबीटी सुन्नी में छात्रों को स्मार्ट क्लासेज, ऑनलाइन मोक टेस्ट पेपर के साथ साथ पुरे नोट्स उपलब्ध करवाए जाते है। जिससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने में सहायता मिलती है। आईबीटी सुन्नी में छात्रों को व्यक्तित्व विकास (पर्सनेलिटी डेवलपमेंट) और मोटिवेशनल कक्षाएँ भी शुरू की गई है। चयनित हुए राजेश का कहना है कि संस्थान में हर सप्ताह यस्पीड टेस्ट करवाए जाते है। जिससे छात्रों को अपनी क्षमता को परखने और निखारने में सहायता मिली है। इसके साथ ही उन्होंने बताया की यहाँ पर पूरा स्लेबस पूरी तरह से कवर करवया जाता है। अपनी इस उपलब्धि के लिए उन्होंने प्रबंधन व शिक्षकों का आभार जताया है।