अधिवक्ता दीपक सुंफा की अध्यक्षता में 2 गाँव का सामूहिक डेलिगेशन स्थानीय विधायक नंदलाल से मिलने पहुंचा ।



उच्च न्यायालय के अधिवक्ता दीपक शर्मा सुंफा 2 गाँव के सामुहिक डेलिगेशन को लेकर रामपुर बुशहर के स्थानीय व लोकप्रिय विधायक नंदलाल जी से मिलने पहुंचे, यह 2 गाँव नोग वैली के अन्तर्गत आने वाली सबसे बड़ी पंचायत शिंगला के कलना व बतूना गाँव है, कलना गाँव की जनसंख्या 195 के लगभग है और बतूना गाँव की जनसंख्या 105 के करीब है, यहाँ के सभी लोग अधिवक्ता दीपक सुंफा व शिंगला पंचायत के बीड़ीसी सदस्य यशवंत गुप्ता, पंचायत के प्रधान श्री राजकुमार गौतम जी के साथ अपनी समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक श्री नंद लाल जी से मिलने पहुंचे, कलना गांव के लोगों ने सराय भवन के निर्माण की मांग को विधायक के समक्ष रखा व बतूना गांव के लोगों ने भी सराय भवन के निर्माण की मांग को स्थानीय विधायक नंदलाल के समक्ष रखा है ,विधायक नंदलाल ने दोनों गांवों की मांगों को तुरंत प्रभाव से स्वीकार किया और अपनी विधायक निधि से दोनों गांव में सराय भवन के निर्माण के लिए उचित धनराशि प्रदान करने की बात कही, ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि बीते लोकसभा के उपचुनाव में उन्होंने राजमाता श्रीमती प्रतिभा सिंह जी के पक्ष में एकतरफा वोट डाले थे, ग्रामीणों ने उनसे यह वादा किया कि वो हमेशा प्रदेश के लोकप्रिय नेता विक्रमादित्य सिंह जी के साथ खड़े है, और उन्हें हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, और आने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों गांव के लोग मिलकर के कांग्रेस पार्टी को मजबूती से सत्ता में लाने के लिए वोट करेंगे और लोकतंत्र में एक अहम भूमिका निभाएंगे, ग्रामीणों का कहना है कि लोकप्रिय विधायक नंदलाल 2022 के आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से विधायक बनेंगे और प्रदेश की कांग्रेस सरकार में भी एक अहम जिम्मेदारी का निर्वहन करें यही हमारी प्रार्थना है, अधिवक्ता दीपक सुंफा ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी व विक्रमादित्य सिंह जी से जोड़ने में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं, उनका कहना है कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण विक्रमादित्य सिंह जी से सिधा संपर्क साध सकें यही उनकी कोशिश रहेगी , इस मौके पर महिला कांग्रेस की अध्यक्षा श्रीमती सत्या भूषण जी,नोग कांग्रेस जोन के महासचिव कृष्ण कुमार शर्मा, बतूना कि वार्ड मेंबर योवना जोशी, व अन्य लोग मौजूद रहे।

Share the news