#सोलन।
गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अभिभावकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानाचार्या लखविंदर कौर अरोड़ा ने पी०पी०टी० के माध्यम से अभिभावकों को विद्यालय में हो रही गतिविधियों तथा आने वाले दिनों में होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विद्यालय की जिम्मेदारी है और उनका दिशा निर्देश करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने एक महत्वपूर्ण घोषणा भी की कि कक्षा प्री नर्सरी तथा नर्सरी के लिए इस वर्ष कोई भी वार्षिक शुल्क नहीं होगा।वहीं दूसरी तरफ विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली, बुलेटिन बोर्ड तथा कला और शिल्प के सामान की प्रदर्शनी भी लगाई गई। विद्यालयों की प्रबंधन कमेटी द्वारा अभिभावकों के लिए जल-पान तथा अध्यापकों के लिए प्रीतिभोज की व्यवस्था की गई।