खबर अभी अभी (ब्यूरो) सोलन. 18 जुलाई, 2022
आम आदमी पार्टी ने बागवानों के मुद्दों पर 11 जिलों के डीसी/एसडीएम को सौपा ज्ञापन ,आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर सोलन में ज्ञापन सौंपा|||
मुख्यमंत्री से मांगा जवाब, कब सस्ते दामों पर उपलब्ध होगा पैकेजिंग मटेरियल, कब मिलगी सब्सिडी, बागवानी विभाग में कब भरे जाएंगे पद
आप के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने प्रदेश की जयराम ठाकुर सरकार को बागवान विरोधी करार देते हुए मुख्यमंत्री से सवालों की जवाब मांगे हैं। आप के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने पूछा कि कब बागवानों को सेब के पैकेजिंग मटेरियल हिमफैड और एचपीएससी के माध्यम से सस्ते दामों पर मिलेंगे, कब कीटनाशक दवाइयों पर सब्सिडी मिलेगी, सेब का समर्थन मूल्य कब बढ़ेगा, प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का मुआवजा कब मिलेगा, बागवानी विकास की योजनाएं कब तेजी से आगे बढेंगी, बागवानी विभाग में रिक्त पद कब भरे जाएंगे, उचित दाम पर बागवानों को खाद कब मिलेगी और एंटी हेल नेट और कृषि उपकरणों पर बागवानों का सब्सिडी कब मिलेगी। आप के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सरकार के साढ़े चार साल बीत गए लेकिन बागवानों के हितों के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया है।
कब पूरे होंगे किसानों और बागवानों से किए गए चुनावी वायदे, कब मिलेगी कृषि उपकरणों पर सब्सिडी
आप के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने मुख्यमंत्री से जवाब मांगा कि किसानों और बागवानों से किए गए चुनावी वायदे कब पूरे होंगे। सरकार ने कहा था कि वह किसानों और बागवानों को कृषि उपकरणों में सब्सिडी देगी लेकिन सरकार के साढ़े चार साल बीत जाने के बाद भी सब्सिडी नहीं मिल रही है। किसानों का हर वर्ष 13 से 17 बार दवाइयां डालनी पड़ती है लेकिन सरकार ने दवाइयों पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है। सरकार का यह निर्णय भी बागवान विरोधी है। आयात शुल्क को बढ़ाने का वायदा भी किया था वह भी अभी तक पूरा नहीं हो सका है। आप के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि सेब के बगीचों में डलने वाली खाद के दाम दोगुने हो गए हैं। सरकार बताए कि वह कब सब्सिडी देकर बागवानों को उचित दाम पर खाद उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही पैकेजिंग मटेरियल के दाम भी दोगुने हो गए है। जिससे बागवानों का खर्चा बढ़ गया है और आय कम हो गई है। सरकार कब बागवानों को कम दामों पर पैकेजिंग मटेरियल उपलब्ध कराएगी। आप के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि बागवान विरोधी भाजपा सरकार किसानों से किए गए वायदों को पूरा करने में नाकाम साबित हुई है। जयराम सरकार की बागवान विरोधी नीतियों के कारण प्रदेश का बागवान बर्बादी की कगार पर पहुंच रहा है लेकिन किसान और बागवान विरोधी जयराम सरकार उनकी समस्याओं की ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रही है।
बागवानी विभाग में सैकड़ों पद खाली, कब भरेगी सरकार, अपर शिमला में बागवानी कॉलेज खोलने की मांग
आप के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने सरकार से जवाब मांगा है कि प्रदेश के बागवानी विभाग में सैकड़ों पद खाली है। न तो यहां बागवानी विशेषज्ञ हैं और न ही बागवानों को सुविधा प्रदान करने के लिए फील्ड का स्टाफ है। बागवानी विभाग के कार्यालयों में भी स्टाफ नहीं है। जिससे बागवानों को सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं मिलती है। आप के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से पूछा है कि सरकार ने साढ़े चार साल में बागवानी विभाग के खाली पदों को नहीं भरा है। जिससे साबित होता है कि सरकार बागवानों के प्रति चिंतित नहीं है। आप के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने अपर शिमला में बागवानी कॉलेज खोलने की भी मांग सरकार से की है जिससे क्षेत्र के युवा बागवानी के बारे में शिक्षा लेकर बेहतर कार्य कर सकें।
किसानों – बागवानों की मांगों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने 11 स्थानों में सौंपा ज्ञापन, सरकार से जल्द मांगों को पूरा करने की मांग
किसानों और बागवानों की मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी ने शिमला और मंडी संसदीय क्षेत्र के जिला मुख्यालय सहित विधानसभा क्षेत्रों के 11 स्थानों से डीसी और एसडीएम के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। आप के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने सोलन में डीसी के माध्यम से ज्ञापन दिया। तो राजधानी शिमला में आपजिला इंचार्ज जे. डी. चौहान और प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा के नेतृत्व में डीसी शिमला को ज्ञापन सौंपा। इसी तरह मंडी के करसोग में आप जिला कोषाधिकारी टी आर बंसल के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कोटखाई में आप प्रवक्ता विकेंद्र सूद और भूपेंद्र सिंह चाजटा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। रामपुर में आप युवा संयुक्त सचिव हरेश के नेत्तृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मनाली में जिला संयुक्त सचिव प्रेम ठाकुर के नेत्तृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं किन्नौर में आप जिला सचिव रोकेंदर नेगी के नेतृत्व में डीसी को ज्ञापन सौंपा। कुमारसैन में आप,जिला संयुक्त सचिव मुकेश चौहान के नेतृत्व में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।