खबर अभी अभी|क्रमांक 627/2022 सोलन दिनांक 13.07.2022
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत गत 75 वर्षों में बिजली क्षेत्र में हासिल उपलब्धियों पर देशभर में ‘उज्जवल भारत-उज्जवल भविष्य’ मनाया जाएगा।इस कार्यक्रम के तहत देश के हर जिले में 25 जुलाई से 31 जुलाई, 2022 तक बिजली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ज़िला सोलन में बिजली महोत्सव 25 जुलाई, 2022 को नगर निगम सोलन में तथा 30 जुलाई, 2022 को ट्रक ऑपरेटर यूनियन हॉल नालागढ़ में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सहायक आयुक्त सोलन संजय स्वरूप ने आज यहां बिजली महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
संजय स्वरूप ने कहा कि 25 जुलाई, 2022 को सोलन में बिजली महोत्सव कार्यक्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जबकि 30 जुलाई, 2022 को नालागढ़ में बिजली महोत्सव कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान बिजली क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों के वृत चित्र दर्शाए जाएंगे, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा हिम ऊर्जा व बिजली विभाग द्वारा प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी।
उन्होंने बिजली महोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन के अधीक्षण अभियंता एम.एस गुलेरिया, अतिरिक्त महाप्रबंधक एसजेवीएन शिमला राजीव दोहरू, अरूण कुमार, परियोजना अधिकारी हिमऊर्जा सोलन राजेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।