उचित मूल्यों की दुकानों तक परिवहन कार्यों व मज़दूरी कार्य को समयबद्ध निष्पादित करवाने के लिए नई निविदा नीति के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

खबरअभीअभी |(ब्यूरो) शिमला, 19 जुलाई

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज यहां हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निगम के थोक गोदामों से सम्बद्ध उचित मूल्यों की दुकानों तक परिवहन कार्यों व मज़दूरी कार्य को समयबद्ध निष्पादित करवाने के लिए नई निविदा नीति के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई नई निविदा नीति के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। इसके अतिरिक्त समिति द्वारा कुछ और शर्तें जोड़ने पर भी सहमति जताई ताकि नई निविदा नीति में और अधिक पारदर्शिता बनी रहे।
बैठक में जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पूर्ण चंद ठाकुर, सहायक पंजीयक नीलम कश्यप, क्षेत्रीय प्रबंधक रमा कांत चैहान, खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रवण कुमार हिमालयन तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Share the news