#शिमला।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहां राइट आॅफ वे पाॅलिसी के लिए गठित जिला स्तरीय संयुक्त समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय समिति का मुख्य उद्देश्य दूर संचार से संबंधित बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करना है, जिसके लिए उपयुक्त प्राधिकारी द्वारा दूर संचार से संबंधित किए जाने वाले कार्यों का अनुमोदन आॅनलाईन माध्यम से ही प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिला में आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से कुल 57 आवेदन दूर संचार से संबंधित मामलों के लिए प्राप्त किए गए हैं, जिसे संबंधित विभागों को अनुमोदन के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत नियुक्त विभागीय अधिकारियों का एक प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा ताकि योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों के बारे में अवगत किया जा सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान, जिला राजस्व अधिकारी संतराम, परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजय भगवती, तहसीलदार शिमला शहरी सुमेध शर्मा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।