एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत युद्ध शहीद स्मारक बिलासपुर के जीर्णोद्धार, सौंदर्यकरण व लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया

एंकर- एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत युद्ध शहीद स्मारक बिलासपुर के जीर्णोद्धार, सौंदर्यकरण व लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों द्वारा राज्यपाल का स्वागत किया गया. वहीं कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए राज्यपाल द्वारा पहले भारत माता की मूर्ति का अनावरण किया जिसके बाद शहीद युद्ध स्मारक जीर्णोद्धार पटिका का उदघाटन कर 147 फुट ऊंचे तिरंगे को लहराया. वहीं राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने अमर जवान शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया. वहीं कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल ने शहीदों की वीर नारियों व परिजनों को भारत माता की फ़ोटो देकर सम्मानित करने का काम किया. वहीं राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि एक ईंट शहीद के नाम अभियान के तहत बिलासपुर में एक शानदार पहल की गई है जसके तहत शहीद युद्ध स्मारक में एक ही स्थान पर भारत माता का मंदिर, 147 फुट ऊंचा तिरंगा देखने को मिलेगा जो कि किसी तीर्थ स्थान से कम नहीं है और देश के हर नागरिक के मन में राष्ट्रभक्ति की भावना होनी चाहिए ताकि समाज का हर वर्ग देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा कर सके.

बाइट- राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश.

Share the news