
#कुनिहार।
एस पी एकेडमी कुनिहार के विद्यार्थियों ने आज हिमाचल विधानसभा में विधानसभा की कार्यवाही को देखा व विधायक संजय अवस्थी से मिले तथा उनसे विधानसभा की कार्यवाही बारे जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर एसपी एकेडमी कुनिहार के छात्र एवं पंकज वैन्स भी उनके साथ थे।


