एस पी एकेडमी कुनिहार के विद्यार्थियों ने आज हिमाचल विधानसभा में विधानसभा की कार्यवाही को देखा

#कुनिहार।
एस पी एकेडमी कुनिहार के विद्यार्थियों ने आज हिमाचल विधानसभा में विधानसभा की कार्यवाही को देखा व विधायक संजय अवस्थी से मिले तथा उनसे विधानसभा की कार्यवाही बारे जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर एसपी एकेडमी कुनिहार के छात्र एवं पंकज वैन्स भी उनके साथ थे।

Share the news