कण्डाघाट में हिमाचल प्रदेश सहकार भारती की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक आयोजित, विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

#कण्डाघाट/सोलन
हिमाचल प्रदेश सहकार भारती की प्रदेश कार्यकारणी की बैठक कण्डाघाट स्थित पंचायत समिति सभागार कण्डाघाट में प्रदेशाध्यक्ष जोगिन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव, सुनील गुप्ता के अतिरिक्त राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हरजीत सिंह भांवरा भी बैठक में उपस्थि रहे। बैठक में संगठनात्मक विषय पर चर्चा के अतिरिक्त सहकार भारती के प्रान्त अधिवेशन आयोजन पर विचार हुआ तथा निर्णय लिया गया कि सहकार भारती का अधिवेशन 16 -17 अप्रैल में होगा। इसके अतिरिक्त बैठक में विस्तृत चर्चा के उपरान्त निम्न प्रस्ताव भी सर्वसहमति से पारित किये गए। प्रस्ताव में सहकारी सभाओं मे कार्यरत सचिवों व विक्रेताओं को सहकारी बैंकों में उनके लिये आरक्षित पद पर नियुक्त किये जाने के लिये वर्तमान मे न्यूनतम कार्य अनुभव को
पांच वर्ष से तीन वर्ष किया जाये, इस कोटे के लिये सभाओं में पात्र कर्मचारी उपलब्ध न होने पर पद को तीन वर्ष तक अनारक्षित न किया जाये। वहीं पंचायतों में किये जाने वाले विकास कार्यों को हिमाचल प्रदेश मे सहकारिता अधिनियमों के तहत पंजिकृत सकीय श्रम एंव निर्माण तथा बहुदेशीय सहकारी सभाओं के माध्यम से सम्पादित करने के लिये अधिकृत किया जाये। इसके साथ ही सहकारी बैकों में जमा सहकारी सभाओं के लेन देन पर TDS ना काटा जायें।
सहकार भारती के प्रान्त कार्यकारी अध्यक्ष विजय ठाकुर व महामन्त्री गोपाल झिल्टा ने साझें ब्यान में कहा कि प्रदेश में सहकारिता को ग्रामीण स्तर तक ले जाने सहकारिता का शिक्षण –प्रशिक्षण प्रबन्धन समिति सदस्य के अतिरिक्त सहाकरी सभाओं के आम अंशधारको कर्मचारियों को दिया जाना आवश्यक है उक्त प्रशिक्षण के लिये सहकार भारती को अधिकृत किया जायें। उन्होने कहा कि प्रदेश में सहकार भारती अपने कार्य विस्तार के लिये ग्रामीण स्तर से अपने कर्य को निरन्तरता के साथा कर रही है,ताकि सहकारिता में शुद्वि वृद्वि व शुचिता को प्रतिपादित किया जा सकें।

Share the news