खबर अभी अभी|क्रमांक 633/2022 सोलन दिनांक 13.07.2022,
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने कहा कि केन्द्र तथा प्रदेश सरकार से प्राप्त नवीनतम निर्देशों के अनुसार ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ के अंतर्गत सभी लाभार्थियों को अपने बैंक खातों की ई-केवाईसी (पहचान व पते की सत्यता) करनी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी की प्रक्रिया पी.एम. किसान पोर्टल पर की जा रही है।अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आधार कार्ड के साथ मोबाईल लिंक https//pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx हो तो लाभार्थी स्वयं ई-केवाईसी से जुड़ सकता है। यदि आधार कार्ड के साथ मोबाईल लिंक नहीं है तो अपने आसपास के लोकमित्र केन्द्र से बाोमैट्रिक द्वारा केवाईसी करवा सकते है। ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई, 2022 है। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी की प्रक्रिया को तय सीमा के अन्दर पूरा नहीं किया गया, तो इसके लाभार्थी योजना के तहत मिलने वाली अग्रिम किश्तों के लाभ से वंचित हो जाएंगे।उन्होंने पात्र लाभार्थियों से आग्रह किया कि निर्धारित समयावधि के भीतर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करें ताकि योजना के समस्त लाभार्थी अगली किश्त का लाभ प्राप्त कर सके।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी यू-ट्यूब वीडियो लिंक https://youtu.be/4Wf7MIHq3qQ तथा https://youtu.be/7Z11wnOS7GGk के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।