कुनालग सड़क पर दो दर्जन अतिक्रमण पर चला पिला पंजा



  1. जब अधिकारियों की आई बारी, तभी चली अतिक्रमण पर आरी

    दशकों बाद अब नसीब होगी एंबुलैंस और परिवहन सेवा

    सरकाघाट
    कहते है कि सीधी उंगली से कभी घी नहीं निकलता है ऐसा ही कुछ मामला सरकाघाट मेन बाजार में आज अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर हुई कार्यवाही को देखकर यह बात चरितार्थ हुई है l माननीय न्यायालय ने अधिकारियों को 21 फरवरी तक अतिक्रमण ना हटाए जाने पर उनकी सैलरी अटैच करने की धमकी दी थी l इसी पर कार्यवाही करते हुए आज लोक निर्माण विभाग राजस्व विभाग प्रशासन और पुलिस की देखरेख में सरकाघाट नगर परिषद के कुणालग वार्ड से लेकर टेलीफोन एक्सचेंज तक करीब 2 दर्जन अवैध अतिक्रमण को विभाग की जेसीबी ने हटा डाला l दशकों पुरानी कुनालग वार्ड की सड़क राजनीतिक संरक्षण के चलते अतिक्रमण से भरी पड़ी थी l सड़क मार्ग से कोई भी हेवी वाहन नही जा सकता था और ना ही बस सेवा की सुविधा मिल सकती थी l इसे लेकर करीब 5 माह पहले खलारडु ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने न्यायालय में गुहार लगाई थी l इसी पर तत्काल कार्रवाई को लेकर लोक निर्माण विभाग को आदेश दिए थे l लोक निर्माण विभाग द्वारा कल शाम को अंतिम नोटिस चशपाँ करते ही कार्रवाई शुरू कर दी l अब लोगों को दशकों बाद ना सिर्फ बाईपास मिलने की संभावना जग गई है बल्कि सरकाघाट से नबाही वाया सूरजपूर बाड़ी के लिए वैकल्पिक मार्ग शुरू होने की भी संभावना बन गई है l गौरतलब है की सरकाघाट मेन बाजार से नगर परिषद के कुनालग वार्ड से लेकर बरचछबाड़ खलारडु नवाही बाग पंचायतों के लोग इस सड़क के आज तक न बन पाने से सड़क सुविधा से वंचित है l लोगों को रोजाना शहर तक आने के लिए चार किलोमीटर पैदल सफर करना पड़ता है l कई बार राजनेताओं द्वारा इस सड़क को खुलवाने के लिए घोषणा की गई परंतु कोई भी सुधार नहीं हो पाया l थक हार कर जनप्रतिनिधियों ने उपमंडल अधिकारी के कार्यालय में सड़कों खुलवाए जाने की गुहार लगाई थी l इस सड़क पर अवैध कब्जा धारियों द्वारा किए अतिक्रमण को लेकर राजस्व विभाग द्वारा कई बार निशानदेही दी जा चुकी थी l विभाग दिन को लाल निशान लगाता था रात को राजनीतिक पहुंच के चलते यह निशान गायब कर दिए जाते थे l
    1990 में हुआ था उद्घाटन
    30 साल बाद भी आज तक इस सड़क पर बस सेवा नही चल पाई थी l हालाँकि शहर में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाए जाने के लिए इस मार्ग को प्रस्तावित बाईपास के तौर पर भी बनाने की घोषणा हो चुकी है l

    दो दर्जन हटाए अतिक्रमण एसड़ीओ

    लोक निर्माण विभाग सरकाघाट के एसडीओ राजकुमार सैनी ने कहा कि प्रशासन राजस्व पुलिस और लोक निर्माण विभाग द्वारा की संयुक्त कार्यवाही में दो दर्जन अतिक्रमण हटाए जा चुके हैं जबकि शेष 6 अतिक्रमणकारियों ने अपना अतिक्रमण हटाए जाने के लिए 14 दिन का समय मांगा है l समय सीमा पूरे होते ही यह अतिक्रमण भी हटा लिए जाएंगे l सड़क बड़े वाहनों और परिवहन सेवा के लिए खोल दी जाएगी l
Share the news