
कुनिहार:-
गौ आदर्श युवा समिति कुनिहार के सौजन्य से गौशाला बझोल घाटी कुनिहार में पहली बार श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है यह आयोजन 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक दोपहर 12 बजे से सांय 4 बजे तक होगा ।कथा वाचक श्री पण्डित नागेश कपिल जी अपनी मधुर वाणी से इस कथा को सुनाएंगे। कथा के पश्चात प्रतिदिन जंहा भण्डारे की व्यवस्था गौधाम परिवार की ओर से की जाएगी तो वन्ही लोगो को लाने ,ले जाने की व्यवस्था भी गौधाम परिवार करेगा । गौधाम परिवार के सेवादार अमरीश ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी क्षेत्र वासियो से गौधाम परिवार ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कथा श्रवण करें । उन्होंने बताया कि दूर दराज क्षेत्रो से आने जाने वाले भक्तों के लिए प्रतिदिन आने जाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की गई है।


